August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24 अप्रैल 25*एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।

मथुरा24 अप्रैल 25*एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।

मथुरा24 अप्रैल 25*एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।

द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाकर 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया* ।

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक

आज दिनांक 24.04.2025 को श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी जनपद मथुरा के पत्र संख्याः-सी-165/जि०प्रो०/ बा०भि०अभियान / 2025-2026 दिनांक 22.04.2025 के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक (अपराध) मथुरा के कुशल पर्यवेक्षण में श्रम विभाग, समाज कल्याण व डीपीओ कार्यालय के सहयोग से श्री कृष्ण जन्मभूमि के आस-पास बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया गया जिसमें भीख मांगते हुये 05 नाबालिग बालक/बालिकों को रेस्क्यू किया गया सभी बालक/बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति मथुरा द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

*रेस्क्यू अभियान चलाने वाली पुलिस टीम के नाम*

कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू मथुरा
मुख्य आरक्षी योगेश कुमार थाना एएचटीयू मथुरा
महिला आरक्षी तनीषा थाना एएचटीयू मथुरा
मुख्य आरक्षी अमित कुमार एसजेपीयू मथुरा
महिला आरक्षी नेहा चौधरी एसजेपीयू मथुरा

Taza Khabar