संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा24सितम्बर2023*गाय हुई जहर का शिकार , गौरक्षको ने किया हंगामा
मथुरा में हाईवे किनारे गाय उगी हुई घास में चर रहीं थीं,
तभी पास में एक एग्रीकल्चर के दुकानदार ने उनके सामने जहर मिला हुआ दलिया डाल दिया जिससे गायों की तबीयत खराब हो गई।
गौरक्षक दल को पता लगते ही उन्होंने उपचार के लिए एंबुलेंस को कॉल किया तो कोई भी सुनवाई नहीं हुई तथा गायों ने दम तोड दिया। गुस्साए गौसेवकों ने हंगामा कर दिया जिससे वहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
गायों के मर जाने के बाद भी मेयर साहब ने कॉल नहीं उठाई
तथा नगर आयुक्त लेट पहुंची। नगर आयुक्त ने गायों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।