मथुरा24मार्च25*पार्षद हनुमान पहलवान बने यूपी केसरी
2 लाख 51,000 की नकदी के साथ मिला प्रशस्ति पत्र
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा। वृंदावन में मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षद हनुमान पहलवान ने श्री रंग जी मंदिर के मेला में आयोजित कुश्ती दंगल में मेरठ के संजय पहलवान को पटकनी देकर यूपी केसरी का खिताब हासिल कर मथुरा का मान बढ़ाया हैं। पुरस्कार राशि के रूप में हनुमान पहलवान को दंगल कमेटी ने दो 2,51 हजार रु की नकदी प्रदान की है। रविवार की शाम वृंदावन में श्री रंगनाथ भगवान के ब्रह्मोत्सव के उपलक्ष में चरित्र निर्माण व्यायाम शाला अखाड़ा माला धारी श्री वृंदावन धाम रथ मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। इस दंगल का संचालन शशि पहलवान लाल पहलवान ने किया।
दंगल में कुश्ती ₹10 से प्रारंभ हुआ और 2 लाख 51,000 तक की कुश्ती कराई गई। दंगल में करीब 350 कुश्ती हुई। अंतिम कुश्ती मेरठ के पहलवान संजय और मथुरा के हनुमान पहलवान गोपाल आश्रम के मध्य हुई। कुश्ती दंगल का प्रारंभ एसपी सिटी डा अरविंद कुमार ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलाकर कराया। 10 मिनट तक दोनों पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेज दिखाएं। अंत में हनुमान पहलवान ने एक ही दांव में संजय पहलवान को चित्त कर दिया। मेला कमेटी ने विजेता यूपी केसरी हनुमान पहलवान को प्रशस्ति पत्र और नगर धनराशि भेंट की। मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद कुमार अग्रवाल पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्री कांत शर्मा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव विजय शर्मा श्याम शर्मा गंभीर सिंह गुर्जर मदन मोहन श्रीवास्तव लोकेश तायल प्रदीप गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हनुमान गुर्जर को शुभकामना दी हैं।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें