मथुरा24मार्च24*आज तारीख 24 . 3 .2024 को होलीका दहन किया जा रहा है।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट।
आज ब्रज में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर होली रखी गई है । यह नजारा होलीका दहन वेटरनरी कॉलेज विश्वविद्यालय का है जो की चतु श्रेणी और यहां के सारे अधिकारी गणों ने मिलकर बड़े ही हर्सोल्लास से होली का दहन किया गया।
अधिकारी व बाबू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने होली के पर्व पर मिलकर के सभी ने डांस गाने गाकर के अपना होली का पर्व बनाया गया। वेटरनरी कॉलेज का स्टाफ होलिका दहन करते समय श्रीमान श्री बृजमोहन और हृदय नारायण और बीजेपी के नेता सचिन चौधरी अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक की रिपोर्ट
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*