August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24मई25*हरबंस नगर एवं ललित नगर बेलफेरियर के द्वारा मीटिंग में सभी लोग के विचार व्यक्त किए गए

मथुरा24मई25*हरबंस नगर एवं ललित नगर बेलफेरियर के द्वारा मीटिंग में सभी लोग के विचार व्यक्त किए गए

मथुरा24मई25*हरबंस नगर एवं ललित नगर बेलफेरियर के द्वारा मीटिंग में सभी लोग के विचार व्यक्त किए गए

मथुरा चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक

आज हरबंस नगर एवं ललित नगर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मीटिंग रखी गई जिसमें सभी लोगों के विचार व्यक्त किए गए और सभी लोगों ने तन मन धन से मंदिर निर्माण में सहयोग करने का वादा किया और कॉलोनी की समस्याओं के बारे में विचार व्यक्त किया गया जिसमें हमारे उपसभापति मुकेश सारस्वतजी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी कॉलोनी की जो समस्या है सीवर की पानी की तत्काल उनको कराया जाएगा हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद बड़े भाई डॉक्टर रूप किशोर वर्मा जी द्वारा जो कॉलोनी की समस्याएं हैं उनको जल्दी से जल्दी कराया जा रहा है और हम सब कॉलोनी वासी तहे दिल से उनको धन्यवाद देते जो हमारी कॉलोनी के लिए पार्षद जी समर्पित रहते हैं जय श्री राधे सोसाइटी के संरक्षक ज्ञान स्वरूप जी महाराज जी संरक्षक मुरारीलाल कटारा जी संरक्षक चंदन सिंह निषाद जी कृष्णा फाउंडेशन के संरक्षक हरीश रावत जी राधा कृष्णा गौतम जी विनय किशोर दीक्षित जी जुगल किशोर दीक्षित जी राजू सेंगर जी विपिन पाठक जी संरक्षक विपिन महाराज जी विनोद पांडे जी रतिराम निषाद जी ओमप्रकाश बघेल जी सुरेश बघेल जी संजय पाठक जी मुकेश शर्मा जी सुमित अग्रवाल जी पुष्पेंद्र महाराज जी दीपक जी डब्बू निषाद जी राधा कृष्णा गौतम जी सभी लोग उपस्थित थे हरबंस नगर एवं ललित नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश गौतम उपस्थित थे ।

Taza Khabar