मथुरा24मई2023*भाकियू ने अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में वृंदावन बिजली घर में किया ताला बंदी और धरना प्रदर्शन।
मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
आज दिनांक 24 मई 2023 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन रतन छतरी इलाके में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में वृंदावन बिजली घर में कि ताला बंदी किया धरना प्रदर्शन
विद्युत विभाग के एसडीओ जेई को सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री चौधरी करूआ सिंह जी महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष वृंदावन भगवानदास निषाद चौधरी करतार सिंह सूरज निषाद विनोद निषाद घासीराम निषाद गोविंद निषाद कलुआ निषाद नंदकिशोर निषाद नितेश निषाद विष्णु निषाद मोहन निषाद राहुल निषाद फैजान कुरैशी आदि मौजूद थे

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*फर्जी दवाखाने और नकली वैध बने ठग क्षेत्र के लोगों के जीवन से से कर रहे खिलवाड़*
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।