संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक मथुरा
मथुरा ब्रेकिंग
मथुरा24दिसम्बर2022*कोरोना के लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के चलते कोरोना को लेकर मथुरा नगर निगम हुआ सख्त जारी की कोरोना गाइडलाइन
अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मथुरा नगर निगम ने सरकार की गाइडलाइन की जारी मथुरा नगर निगम कर्मचारी को दिए सख़्त निर्देश
मथुरा धार्मिक स्थली होने के कारण यहां पर विदेशों से अत्यधिक श्रद्धालु भक्तों पहुंचते हैं मथुरा
नगर आयुक्त अनुनय झा ने मथुरा वासियों से की अपील और कहां लगाएं मास्क और रखे 2 गज की दूरी
नगर आयुक्त ने कहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक हो तो ही जाएं अन्यथा भीड़ वाले स्थान पर जाने से करें परहेज
स्थानों पर गंदगी इत्यादि ना करें नगर आयुक्त अनन्या झा ने बताया की मथुरा में सभी जगह सैनिटाइजर किया जा रहा है सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है दवाइयों का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है और सभी को मास्क पहनने की गाइड लाइन जारी की है लगातार जिस प्रकार कोरोना नई वैरीअंट आ रहे हैं उससे सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका सभी लोग पालन करें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
बाइट- अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*