मथुरा24अप्रैल*थाना गोविन्दनगर पुलिस व एसओजी टीम को मिली बडी सफलता।
15000/रु0 के इनामिया गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/ गिरफ्तार ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23.04.2023 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर श्री ललित भाटी मय पुलिस बल व एसओजी टीम प्रभारी श्री राकेश यादव मय टीम द्वारा गौ-तस्कर एक व्यक्ति सलीम पुत्र हारून नि0 मनोहरपुरा, दरेशी रोड़, पानी की टंकी के पास, मटिया गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल / गिरफ्तार । अभियुक्त सलीम उपरोक्त थाना गोविन्दनगर के मु0अ0सं0 283/2023 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में बांछित अभियुक्त था। जिसे आज दिनांक 23.04.2023 को गिरफ्तार किया गया जिसने पुलिस पार्टी को देखते ही जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षा हेतु जबाबी फायरिंग अभियुक्त सलीम उपरोक्त के पैर में लगी गोली। घायल अभियुक्त सलीम उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मथुरा भर्ती कराया गया। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहास–*
सलीम पुत्र हारून नि0 मनोहरपुरा, दरेशी रोड़, पानी की टंकी के पास, मटिया गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा
1.मु0अ0सं0 196/2020 धारा 147/149/336/427/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2.मु0अ0सं0 1132/2022 धारा 3/5/8 गौवध निवा0 अधि0 थाना हाइवे जिला मथुरा
3.मु0अ0सं0 283/2022 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4.मु0अ0सं0 131/2023 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व 3/25ए एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*बरामदगी–*
1.एक अदद मोटर साइकिल
2.एक तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर
*नोट–* अन्य थानों से अभियुक्त सलीम उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्रभारी निरीक्षक श्री ललित भाटी थाना गोविन्दनगर ,मथुरा
एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री राकेश कुमार
उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी डीग गेट) थाना गोविन्दनगर, मथुरा
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी मसानी) थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
है0का0 1116 अजेन्द्र सिह एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
है0का0 1617 अभिनय यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
है0का0 1625 दीपक पचौरी एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
है0का0 1273 बृजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
है0का0 1814 गजेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
है0का 1054 सुनील कुमार थाना गोविन्दनगर, मथुरा
हे0का0 1079 गब्बर सिंह थाना गोविन्दनगर, मथुरा
है0का 963 अमित शर्मा थाना गोविन्दनगर, मथुरा
का0 1666 दीपक कुमार एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
का0 515 पीताम्बर सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद मथुरा ।
का0 1529 सनोज तोमर थाना गोविन्दनगर, मथुरा
मथुरा क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।