मथुरा24अप्रैल*गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी कर उ0प्र0 में निकाय चुनाव में खपत करने वाले शराब तस्कर।
*थाना छाता पुलिस द्वारा गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी कर उ0प्र0 में निकाय चुनाव में खपत करने वाले शराब तस्कर को मय 16 पेटी (144 लीटर) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का मय एक अदद टोयटा इडियोज कार के साथ किया गिरफ्तार -*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद में निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के रोकथाम के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अपराध छाता मय स्वाट टीम के नेतृत्व मे थाना छाता पुलिस को गैर प्रान्त से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर जोगेन्द्र सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह उम्र करीब 61 वर्ष निवासी नाना साहब का बाडा मोहल्ला बजरिया थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान को 16 पेटी हरियाणा प्रदेश की अवैध देशी शराब मस्ताना के साथ शुगर मील छाता के सामने एनएच-19 दिल्ली से मय शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक अदद टोयटा इडियोज कार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
01 जोगेन्द्र सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह उम्र करीब 61 वर्ष निवासी नाना साहब का बाडा मोहल्ला बजरिया थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 16 पेटी ( कुल 144 लीटर ) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का ।
2. एक सफेद रंग की टोयोटा इटियोस कार रजिस्ट्रेशन सं0 UP 80 CC 6473 , चंसिस न0 MBJB4ZBT500023372 व इ0न0 1ND1250844 अंकित है
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 125/23 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. श्री सुभाषचन्द्र यादव निरीक्षक अपराध थाना छाता जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना छाता जनपद मथुरा।
3. का0 अनुज कुमार थाना छाता जनपद मथुरा।
4. का0 रवि कुमार थाना छाता जनपद मथुरा।
5. का0 नितिन धामा थाना छाता जनपद मथुरा।
6. का0 रिंकू कुमार थाना छाता जनपद मथुरा।
7. का0 प्रीत कुमार स्वाट टीम मथुरा।
8. का0 राहुल बाल्यान स्वाट टीम मथुरा।
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*