मथुरा24अक्टूबर24* यातायात व्यवस्था सुद्रण न होने से आये दिन लगता भीषण जाम
*संवाददाता :- मथुरा से मोहम्मद जाकिर अली की रिर्पोट न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 24 अक्टूबर 2024* मंडी चौराहे पर लगता है घंटे का जाम ना उसके समाधान में पुलिसकर्मी ना ट्रैफिक पुलिस कर्मी कोई भी शासन प्रशासन का सहयोग नहीं जितना पैसा जनता का ब्रिज बनाने में लगाया वहां पर कोई भी कार्य नहीं उसको और बाधित किया गया उसको रोका गया उसमें बीच में लोहे के पुलर वेल्डिंग करके रोक दिया गया जिस पर आओ ना जाना सभी बाइक वालों का बंद है और यह पैसा सिर्फ जनता का है और जनता को ही इसका लाभ नहीं मिलता यह लाभ जनता को मिलना चाहिए और इस पर कार्यवाही हो और जनता को इसका पूरा लाभ मिले यह पैसा बर्बाद किया गया है केवल जनता का है और यह जब बना था तो केवल रिबन काटा गया था उसके बाद से यह सारा रास्ता इसका बंद है इसका समाधान हो और जनता को इसका लाभ मिले
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*