July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24अक्टूबर24*वार्ड नंबर 31 व 44का नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थानीय पार्षदों के साथ निरीक्षण किया!

मथुरा24अक्टूबर24*वार्ड नंबर 31 व 44का नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थानीय पार्षदों के साथ निरीक्षण किया!

मथुरा24अक्टूबर24*वार्ड नंबर 31 व 44का नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थानीय पार्षदों के साथ निरीक्षण किया! साथ में व्यवस्थाओं को देखते हुए कमी मिलने नोटिस के साथ साथ पौधे लगाने के भी आदेश करे!

नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण से नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थानीय पार्षद मुन्ना मलिक के साथ वार्ड न0 31का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण में व्यवस्थाओं को देखते हुए। जहां कुछ कमी पाई गई उनका समाधान करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया !निरीक्षण के दौरान बलभद्र कुंड की टूटी बेंच और पौधे लगवाने के आदेश दिए! तो वही कुंड में बहा रहे मलमूत्र !उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसी क्रम में भूतेश्वर अखाड़ा में बने मलविद्या का भी निरीक्षण किया !दाऊजी मंदिर की खराब सड़क का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश के साथ मंदिर के दर्शन किए !नवनीत नगर रोड जेपी रिसोर्ट के पास खराब पड़ी सड़क की जांच के साथ ठीक करने , पुलिया और एलईडी लाइट व हाइमास्क लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए और इसे के साथ वार्ड नं 44 के पार्षद निरंजन खुटेला के साथ मिलकर
नाला बनवाने के साथ जल निकासी और पार्क के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए
नगरायुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि लाइट, सड़कें ,पार्क इन सभी पर काम चल रहा है और अभी तक जो कार्य हुए हैं उनका जायजा लेने के बाद विकास की व्यवस्थाओं को देखा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.