मथुरा23 अप्रैल 25*थाना माँट पुलिस द्वारा गैगस्टर मे वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक-22.04.2025 को समय 22.41 बजे चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान बाजना कट अन्डरपास से, मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 24/25 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना मांट मथुरा में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1. मोती सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी आजनौठ थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बाजना कट अन्डरपास से
दिनांक -23.04.2025 को समय 22.41 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
निल
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0-179/24 धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना मांट मथुरा
2.मु0अ0सं0 -24/25 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01.प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा।
02.है0का0 757 प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा ।
03.का0 1197 सुधीर कुमार थाना मांट मथुरा ।
04.का0 श्री ब्रेश थाना मांट मथुरा ।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति