मथुरा23मार्च25* अधिकारी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत, राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला वृंदावन में आयोजन।
मांट र्रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आजतक।
राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला श्याम कुटी के पास परिक्रमा मार्ग श्री धाम वृंदावन में
श्री श्री 1008 श्री संत साध्वी मीरा जी महाराज जीके यहां अधिकारी परिवार ने कराई श्रीमद् भागवत एस एस अधिकारी जी का कहना है कि हम देव उठी ग्यारस को वृंदावन में आए और परिक्रमा लगा रहे थे तभी हमको परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के पास राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला दिखाई पड़ी और हम उसमें साध्वी मीरा जी महाराज से मिले और अधिकारी परिवार ने बोला कि हम वृंदावन धाम में श्रीमद् भागवत करना चाहते हैं साध्वी मीरा जी महाराज ने बोला आप कर लीजिए हम आपका सहयोग करेंगे। जजमान एस एस अधिकारी सरला अधिकारी योगेश अधिकारी शिवानी अधिकारी श्री श्री 108 श्री गुरु गोपाल दास जी महाराज गुरु भाई प्रेम दास जी गंगा दास जी परमेश्वर दास रामदास सुखराम दास अरुण दास बहन जी राधिका रीना जी प्रीति आदि अधिकारी परिवार और भक्तगण वृंदावन धाम मथुरा।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन