मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मथुरा में ली मीटिंग।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपीआजतक।
विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता ,श्री मती रीना सिहं मथुरा आयी। उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ मथुरा के कार्यालय पर श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट के निवास पर मातृशक्ति की मीटिंग की। मथुरा मातृशक्ति की समस्याओं को सुना। महिलाओं की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया। मथुरा मातृशक्ति को अधिक से अधिक महिलाओं की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मथुरा मातृशक्ति ने अध्यक्ष रीना सिहं से अपने अनुभव साझा किये,और सामाजिक समरसता के लिए अधिक से अधिक कार्य करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। मथुरा की सभी मातृशक्ति बहनों ने रीना सिंह का पटुका, दुपट्टा, माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष श्री मती ऊषा सोलंकी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मथुरा में गौरक्षकों पर हुये लाठीचार्ज की सर्वसम्मति से निन्दा की गयी,और विश्व हिंन्दू महासघं की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने भरोसा दिलाया कि गौरक्षकों की समस्यायों को वह माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के संज्ञान में डालैगी। आगे से ऐसी घटनाएं न हो,मीटिंग में ज्योति चतुर्वेदी, पिंकी दृवैदी, रुचि सक्सेना, रूचि दृवैदी, पूजा शर्मा, रजनी कुलश्रेष्ठ, ममता कुलश्रेष्ठ, ऊषा रानी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ,बबिता अग्रवाल एडवोकेट, संगीता शर्मा एडवोकेट, गीता रानी,पूजा शर्मा लोक कलाकार, और अनेकों मातृशक्ति. ने भाग लिया,।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई।
मेरठ23दिसम्बर24*रोड एक्सीडेंट में मां और 8 महीने के बच्चे की मौत…*
रायबरेली23दिसम्बर24*बबुरिहा मैदान में दूसरे दिन क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन