मथुरा23जनवरी24*थाना छाता पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को कुल 72 पौब्बा (180ML) अवैध देशी शराब हरियाणा मस्ताना मार्का हरियाणा राज्य बिक्री के साथ किया गिरफ्तार*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम , चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था क्षेत्र के अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.2024 को मुन्ना मार्केट शेरगढ रोड पर दुकान के पीछे से 01 नफर अभियुक्त अंकेश पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रान्हेरा थाना शेरगढ जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष को कुल 72 पौब्बा (180ML) अवैध देशी शराब हरियाणा मस्ताना मार्का हरियाणा राज्य बिक्री के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना छाता पर मु0अ0सं0 030/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा हैं।
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक मथुरा
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*सपा पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राखी बाँधी।
नई दिल्ली9अगस्त25*पीएम मोदी ने बच्चों के बीजक मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
लखनऊ9अगस्त25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……..*