मथुरा:23अप्रैल25 विश्राम घाट पर दीपदान कर आतंकवाद पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि*
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा। कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार सायंकाल मथुरा के पवित्र श्री विश्राम घाट पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस भावपूर्ण आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रमुख रूप से आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह, योगेश आवा, योगेन्द्र चतुर्वेदी, विजय बंटा, संजय पार्षद, मुकेश खण्डेलवाल, श्याम शर्मा, हनुमान गुर्जर पार्षद, रामदास चतुर्वेदी, कांतानाथ चतुर्वेदी, लालजी चतुर्वेदी, विकास वार्ष्णेय, सुनील चतुर्वेदी, अनूप चतुर्वेदी, संदीप माथुर, बलराम शर्मा,मुरारी लाल अग्रवाल रितु खंडेलवाल और मीरा खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए योगेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश आवा, विजय बहादुर सिंह और श्याम शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इसे मानवता पर कलंक बताया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देशवासी एकजुट होकर आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प लें।
इस अवसर पर बृजेंद्र नागर ने कहा, “आतंकवाद सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने पर भी हमला है। ऐसे अमानवीय कृत्यों के विरुद्ध हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा।”
कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन और सामूहिक दीपदान के साथ हुआ। उपस्थितजनों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की प्रतिज्ञा ली।
More Stories
मथुरा 23 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*
मथुरा 23 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0
मथुरा23अप्रैल 25*श्री श्री कंचनदास वैदिक फाउंडेशन सन्त सुरक्षा मिशन ने पहलगाम में हुये शहीदों को श्रद्दांजलि दी।