मथुरा23अक्टूबर24*03 अभियुक्तगण को मय अवैध अग्रेजी शराब 15 पेटी (कुल 720 पब्बे) व एक बुलेरो गाडी संख्या CG 07 AX 5604 के साथ किया गिरफ्तार ।*
संवाददाता बृजभूषण की खास खबर यूपी आज तक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां* के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा दिनांक चैकिंग के दौरान एनएच-19 कोटवन बैरियर से तीन अभियुक्तगण (1) सोमवीर पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम करोथा थाना शिवाजी कालौनी जिला रोहतक हरियाणा उम्र करीब 38 वर्ष (2) ललित पुत्र दीप कुमार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बुपनीया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा (3) राजसिंह पुत्र बनवारी उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम बुपनीया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा को मय 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Mc Dowells No 1 ब्राण्ड हरियाणा मार्का व पाँच पेटी Royal stag premier whisky for sale in Haryana only (कुल 15 पेटी) एक बुलेरो कार रजिस्ट्रेसन संख्या CG 07 AX 5604 रंग सफेद चैचिस संख्या MA1XX2GPKF5G68490 व इंजन संख्या GPF4F86427 के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0स0 617/2024 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.सोमवीर पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम करोथा थाना शिवाजी कालौनी जिला रोहतक हरियाणा उम्र करीब 38 वर्ष ।
2.ललित पुत्र दीप कुमार निवासी ग्राम बुपनीया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष ।
3.राजसिंह पुत्र बनवारी निवासी ग्राम बुपनीया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा उम्र करीब 37 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- एनएच-19 कोटवन बैरियर बहद थाना क्षेत्र कोसीकलाँ, दिनांक 23.10.2024 समय 01.40 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण सोमवीर, ललित व राज सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
मु0अ0स0 617/2024 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः-*
1.कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Mc Dowells No 1 ब्राण्ड हरियाणा मार्का
2.कुल पाँच पेटी Royal stag premier whisky for sale in Haryana only
3.एक बुलेरो कार रजिस्ट्रेसन संख्या CG07AX5604 रंग सफेद चैचिस संख्या MA1XX2GPKF5G68490 व इंजन संख्या GPF4F86427
*अभियुक्तगण को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1886 सुमित कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1477 मनीष कुमार थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
5.आरक्षी 1758 सुनील कुमार थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
6.आरक्षी 776 शैलेन्द्र कुमार थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।