मथुरा22मई2023*मन्दिर के आस पास मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास।
*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मन्दिर के आस पास मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास 02 अभियुक्त को मय चोरी के 06 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग के अभियान में थाना शेरगढ जनपद मथुरा पुलिस द्वारा दिनांक 21/05/2023 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के परिवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मन्दिरों के आस पास से लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों (1) रवि पुत्र मोहरसिंह निवासी ग्राम खुशियापुर थाना खेरागढ जनपद आगरा हाल पता शांति नगर कालौनी थाना जैत जनपद मथुरा को चोरी के 03 मोबाईल (2) राजेश उर्फ छोटू पुत्र महेन्द्रपाल निवासी स्टेशन वाली गली गोवर्धन रोड छटीकरां जनपद मथुरा को चोरी के 03 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि ये मोबाईल हम वृन्दावन मन्दिर में दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओ से चोरी करके उन्हे सस्ते दामो पर बेच देते हैं । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण रवि व राजेश उर्फ छोटू उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
रवि पुत्र मोहरसिंह निवासी ग्राम खुशियापुर थाना खेरागढ जनपद आगरा हाल पता शांति नगर कालौनी थाना जैत जनपद मथुरा
राजेश उर्फ छोटू पुत्र महेन्द्रपाल निवासी स्टेशन वाली गली गोवर्धन रोड छटीकरां जनपद मथुरा
*बरामदगी का विवरण अभियुक्त रवि उपरोक्त से–*
1.SAMSUNG GALAXY Z+ FOLD
2.REDMI BLACK
3.SAMSUNG GALAXY BLACK
*बरामदगी का विवरण अभियुक्त राजेश उपरोक्त से–*
1.VIVO COLOR GREEN
2.ONEPLUS COLOR BLUE
3.POCO COLOR BLACK
*अभियुक्त रवि का आपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0सं0 0133/2023 धारा 414 IPC थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
मु0अ0सं0 193/2022 धारा 398/401 थाना जैत जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 363/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
*अभियुक्त राजेश उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0सं0 0133/2023 धारा 414 IPC थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करन वाले अधि0/कर्म0गणो के नाम*
श्री सोनू कुमार थानाध्यक्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
उ0नि0 श्री मनोज कुमार भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
है0का0 1793 कमलकान्त थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
का0 1793 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
का0 1172 संजीव कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
का0 1606 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*