मथुरा22मई2023*थाना जैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध पार्किंग स्टैन्ड लगाकर अवैध वसूली करते हुए किया गिरफ्तार, भेजा जेल-*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत के कुशल नेतृत्व में मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग दिनांक 21.05.2023 को एक नफर अभियुक्त 1. भूपेन्द्र पुत्र लाल सिह निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष जो छटीकरा अण्डरपास के पास टैक्सी आदि गाडियों को लगवाकर उनसे टैक्सी स्टैन्ड के नाम पर पैसे ले रहा था तथा कोई रसीद भी नही दे रहा था वहीं मौके पर एक गाडी इरटिगा न0 HR38AA1301 मिली जिसके चालक ने पूछताछ मे बताया कि साहब मैंने इस व्यक्ति को 100 रुपये देकर ज्यादा व जल्दी सवारी बैठाने के लालच मे गाडी यहाँ खडी की थी तथा इसने कोई रसीद भी नही दी थी । सभी टैक्सी वाले जल्दी गाडी भरवाने के चक्कर में इनसे ही सम्पर्क कर गाडी को यहाँ पर खडे करने के पैसे देते हैं । जिससे टैक्सी स्टैन्ड चलाने का लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने मे कासिर रहा जिसने पूछताछ मे बताया कि साहब मैं और मेरा साथी उमेश उर्फ भूरा पुत्र इन्द्रपाल निवासी छटीकरा थाना जैत मथुरा यह अवैध पार्किंग/स्टैण्ड चलाते हैं । जिसको उसके जुर्म से अवगत कराते हुये छटीकरा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।जिसके कब्जे से कुल 500 रुपये बरामद हुये जो उसने टैक्सी स्टैन्ड के नाम पर चौध वसूली कर कमाए थे । जिसके सम्वन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 183/2023 धारा 384 भादवि पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त में विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
भूपेन्द्र पुत्र लाल सिह निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब -29 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
मु0अ0सं0 183/2023 धारा 384 भादवि थाना जैत मथुरा
*बरामदगी का विवरण–*
कुल 500 रुपये
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
2.उ0नि0 श्री आशीष कुमार,थाना-जैत जनपद मथुरा
3.हे0का0 1006 जनमेद –थाना जैत जनपद मथुरा
4.का0 1468 निरंकार – थाना जैत जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।