मथुरा22दिसम्बर2024*हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तगण को मय घटना मे प्रयुक्त फरसा के साथ किया गिरफ्तार।*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्तगणों को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21.12.2024 को टोड की पुलिया देवसेरस गठौली रोड देवसेरस के पास थाना गोवर्धन जनपद मथुरा से दो अभियुक्तगण योगेन्द्र पुत्र बनवारी ,सुशील पुत्र ब्रजमोहन निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय घटना मे प्रयुक्त एक अदद फरसा के साथ किया गिरफ्तार । अभियुक्तगण योगेन्द्र पुत्र बनवारी ,सुशील पुत्र ब्रजमोहन निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 660/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/352/351(3)/333/115(2)/109/131 बीएनएस पंजीकृत है । अभियुक्त गण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*
1. योगेन्द्र पुत्र बनवारी निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
2. सुशील पुत्र ब्रजमोहन निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
*चालानी/आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण -*
1. मु0अ0सं0 660/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/352/351(3)/333/115(2)/109/131 बीएनएस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*बरामदगी अभियुक्त योगेन्द्र उपरोक्तः-*
एक अदद फरसा
*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. का0 460 विजयसिहं कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4. का0 1775 जगेश कुमार कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5. का0 1720 गुरमीत कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6. का0 1995 रिन्कू कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
More Stories
कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का*
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ *पीसीएस की परीक्षा में 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की हुई उपस्थित