August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22जुलाई2023*फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है।

मथुरा22जुलाई2023*फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है।

मथुरा22जुलाई2023*फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है।

मथुरा से बिजेन्दर की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है
थाना शेरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव सेही में हुए झगड़े मैं थाना शेरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव सेही में हुए झगड़े मैं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है पीड़ितों ने मथुरा सीएमओ ऑफिस पहुंचकर अपनी न्याय की गुहार लगाई। केशव देव पुत्र हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन के विवाद को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई और हमारे सिर में चोट आई और पुलिस के द्वारा 307 और अन्य धाराएं दूसरे पक्ष पर लगी है। परंतु दूसरा पक्ष पैसों की दम पर फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश रच रहा है इसी को लेकर हम मथुरा डीएम साहब और जिला पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ साहब से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, पीड़ितों ने मथुरा सीएमओ ऑफिस पहुंचकर अपनी न्याय की गुहार लगाई। केशव देव पुत्र हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन के विवाद को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई और हमारे सिर में चोट आई और पुलिस के द्वारा 307 और अन्य धाराएं दूसरे पक्ष पर लगी है। परंतु दूसरा पक्ष पैसों की दम पर फर्जी 308 लगाकर हम लोगों को फंसाने की साजिश रच रहा है इसी को लेकर हम मथुरा डीएम साहब और जिला पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ साहब से न्याय की गुहार लगा रहे हैं,

समानदाता बिजेन्दर यूपी आज तक मथुरा कि रिपोर्ट