मथुरा22अप्रैल25* फिल्म मेकर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर अवैध टिप्पणी करने के विरोध में दिया एसपी को ज्ञापन।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक।
मथुरा*आनन्द बल्लभ गोस्वामी पुत्र स्व० श्री ललित बल्लभ गोस्वामी निवासी हरिदास धाम, नजदीक सी०के० पब्लिक स्कूल, वृन्दावन, थाना-वृन्दावन जिला मथुरा का निवासी हूँ, तथा प्रार्थी ब्राहमण सेवा संघ का अध्यक्ष है। प्रार्थी अपने संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ दिनांक 18.04.2025 को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पुत्र प्रकाश सिंह निवासी बगला नम्बर 129, नियर आराम नगर-2, सेवन बंगला, अन्धेरी वेस्ट-400058, मुम्बई निवासी ने सोशल साइट्स इस्ट्राग्राम पर ब्राहमणों पर अभद्र टिप्पणी कि है। अनुराग कश्यप ने लिखित में लिखा है कि “मै ब्राहमण पर मै मुतता हूँ…. कोई प्रोब्लम ?” (ब्रह्मिन पे मैं मुटता हु…..) उक्त टिप्पणी न केवल ब्राहमण समाज के लिये अपमान जनक और अपमानित करने वाली है, बल्कि यह सामाजिक सदभाव को विगाडने, जातीय वैमनस्यता को बढावा देने, और सामुदायिक तनाव को उकसाने वाली है। यह टिप्पणी संविधान के सिद्वान्तों, जैसे गरिमा और सामानता, का उल्लघन करती है। इस अभद्र टिप्पणी से सम्पूर्ण ब्राहमणो को धमकी दी है तथा सम्पूर्ण समाज में वैमनस्यता को फैलाया है। समाज में अनुराग कश्यप की वैचारिक विद्वेश की बजह से शान्ति भंग हुई है।
More Stories
भोपाल22अप्रैल25*एमपी बोर्ड 10वीं – 12वीं की कॉपी जांचने का काम 98% तक पूरा, 10 मई से पहले आ सकता है परिणाम*
लखनऊ22अप्रैल25 पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट।
जम्मू कश्मीर22अप्रैल25 सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है।