October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा22अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दो स्मैक तस्कर 30 ग्राम स्मैक(कीमत करीब 3 लाख रुपये)के साथ किया गिरफ्तार 

मथुरा22अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दो स्मैक तस्कर 30 ग्राम स्मैक(कीमत करीब 3 लाख रुपये)के साथ किया गिरफ्तार 

मथुरा22अप्रैल*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दो स्मैक तस्कर 30 ग्राम स्मैक(कीमत करीब 3 लाख रुपये)के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा नशा कारोबारियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व नशा कारोबारियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 21.04.2023 को चैकिंग के दौरान अडीग बाईपास नगला परमोदरिया मोड तालाब के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
शाहरूख उर्फ मोसम पुत्र अब्दुल अली निवासी नई बस्ती डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा
आरिफ पुत्र कय्यूम निवासी नई बस्ती डीग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा

*आपराधिक इतिहास शाहरुख उर्फ मौसम-*
मु0अ0सं0 230/2023 धारा 8/21 NDPS Act थाना गोवर्धन, मथुरा ।

*अपाधिक इतिहास आरिफ-*
मु0अ0सं0 231/2023 धारा 8/21 NDPS Act थाना गोवर्धन , मथुरा
*बरामदगी अभियुक्त शाहरुख उर्फ मौसम*
17 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैंक ।
*बरामदगी अभियुक्त आरिफ-*
13 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक

*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम-*
प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
उ0नि0 श्री राजीव तोमर थाना गोवर्धन, मथुरा
उ0नि0 श्री राजीव गौतम थाना गोवर्धन , मथुरा
उ0नि0 श्री कपिल शर्मा थाना गोवर्धन , मथुरा
है0का0 1624 सौरभ दुबे थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा ।
का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
का0 1356 रजत बालियान थाना गोवर्धन , मथुरा ।
का0 1777 हरिओम थाना गोवर्धन , मथुरा ।

Taza Khabar