मथुरा22अक्टूबर24*अभियोग में वांछित शातिर चोर को मय चोरी की 01 स्कूटी के किया गिरफ्तार* ।
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआज तक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी (नगर) महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री माँगेराम (चौकी प्रभारी बाग बहादुर) मय हमराही पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त दिव्यांशु उर्फ गोलू पुत्र विनोद निवासी पुराना बसस्टैण्ड के पास, बहादुरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक 21.10.2024 को समय करीब 18.40 बजे धौली प्याऊ कृष्णा स्वीट्स से करीब 10 कदम पहले थाना कोतवाली जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त थाना कोतवाली जिला मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 674/2024 धारा 303(2)/317(5) बी.एन.एस. में वांछित था । साथ ही अभियुक्त दिव्यांशु उर्फ गोलू उपरोक्त के कब्जे से एक अन्य चोरी की गई स्कूटी हीरो ड्यूट बरामद हुई । अभियुक्त दिव्यांशु उर्फ गोलू शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध करीब आधा दर्जन चोरी से अधिक अभियोग पंजीकृत है।* अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहास* –
• दिव्यांशु उर्फ गोलू पुत्र विनोद निवासी पुराना बसस्टैण्ड के पास, बहादुरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
1. मु0अ0सं0 43/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 123/2023 धारा 379/411भा0द0वि0 थाना गोवर्धन जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना गोवर्धन जिला मथुरा
4. मु0अ0सं0 127/2023 धारा 414 भा0द0वि0 थाना गोवर्धन जिला मथुरा
5. मु0अ0सं0 104/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी जिला मथुरा
6. मु0अ0सं0 115/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा
7. मु0अ0सं0 674/2024 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
8. मु0अ0सं0 717/2024 धारा 35(1)/106 बी.एन.एस.एस. व 317(5) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः*- धौली प्याऊ कृष्णा स्वीट्स से करीब 10 कदम पहले थाना कोतवाली जिला मथुरा, समय करीब 18.40 बजे दिनांक 21.10.2024 ।
बरामदगी*-
1. चोरी गयी स्कूटी हीरो ड्यूट (बिना नम्बर) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1. प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री माँगेराम (चौकी प्रभारी बाग बहादुर) थाना कोतवाली, मथुरा
3. उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
4. है0का0 1219 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली, मथुरा
5. है0का0 71 संजीव कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,