वृन्दावन से सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा21सितम्बर24* एक अभियुक्त को 185 ग्राम नशीला पाउडर अवैध एल्प्राजोलम सहित किया गिरफ्तार।*
*श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगढ़ की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान् क्षेत्राधिकारी, गोवर्धऩ* के निकट पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 21.09.2024 को इन्द्रमानभंग मन्दिर से करीब 200 मीटर पहले परिक्रमा मार्ग से एक नफर अभियुक्त को मय 185 ग्राम अवैध एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त लोकेश उर्फ लवकुश के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 480/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
लोकेश उर्फ लवकुश पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू निवासी ब्लक के पीछे इन्द्राकालोनी कस्बा व थाना गोवर्धन जिला मथुरा
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय–*
इन्द्रमानभंग मन्दिर से करीब 200 मीटर पहले परिक्रमा मार्ग से,
दिनांक 21.09.2024 समय करीब 11.35 बजे,
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 378/2020 धारा 379/411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 0380/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 450/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 0553/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 611/2018 धारा 41 सीआरपीसी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6.मु0अ0सं0 663/23 धारा 379/411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
7.मु0अ0सं0 765/21 धारा 379/411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
8.मु0अ0सं0 799/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
9.मु0अ0सं0 480/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1-प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 सोहनवीर थाना गोवर्धन, मथुरा ।
3.का0 1796 कुलदीप सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।
4.का0 2466 विकास भाटी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14.10.2025* थाना मांट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार