मथुरा21सितम्बर24*हाइवे प्लाजा में भूकम्प एव अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का अयोजन।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा : दिनाक़ 20 सितम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से हाइवे प्लाजा और जयगुरुदेव इण्टर कॉलेज में भूकम्प एव अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का अयोजन जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस मथुरा के सहयोग से एक मेगा मॉक ड्रिल का सफल प्रदर्शन किया गया। सिविल डिफेंस मथुरा के पोस्ट वार्डन अशोक यादव ने बताया कि हाइवे प्लाजा मॉल में अचानक आग लगने की ख़बर मिलते ही सिविल डिफेंस मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह और सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह अपने दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग के साथियों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। गोल्डन सिनेमा हॉल हाइवे प्लाजा में फसे हुए आठ घायल लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी जिला हॉस्पिटल मथुरा में घायलों को भर्ती कराया गया। राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल में अपर जिलाधिकारी योगानंद पाण्डेय, तहसीलदार सदर राजकुमार यादव, उप नियंत्रक जसवंत सिंह, सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव, पोस्ट वार्डन अशोक यादव आपदा विशेषज्ञ सुशील कुमार, डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, गिरिश, सैक्टर वार्डन राम सैनी, राजेश कुमार शिवहरे, गुलशेर, शुभम् कुमार, पवन, सुधाकर, नरेन्द्र मोहान, अभिषेक, सुनीता, सेलेश खण्डेलवाल जितेन्द्र, मुकेश शर्मा, रोहिताश, सुनैना, जवर सिंह, राकेश, विक्रम, रिंकी, एव एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, फायर विभाग, मेडिकल टीम, ट्रेफिक पुलिस, और थाना हाईवे प्रभारी सभी लोगो ने मेगा मॉक ड्रिल को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे