July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा21सितम्बर24*हरे पेड़ों के कटान के मामले में जिला प्रशाशन के खिलाफ भाकियू पदाधिकारियों ने की नारेबाजी

मथुरा21सितम्बर24*हरे पेड़ों के कटान के मामले में जिला प्रशाशन के खिलाफ भाकियू पदाधिकारियों ने की नारेबाजी

मथुरा21सितम्बर24*हरे पेड़ों के कटान के मामले में जिला प्रशाशन के खिलाफ भाकियू पदाधिकारियों ने की नारेबाजी

मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

हरे पेड़ों के कटान का मामला गर्माया,आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन भानू ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी

छटीकरा मथुरा।

गत बुधवार को देर रात वैष्णो देवी मंदिर छटीकरा के सामने करीब 35 एकड़ में स्थापित डालमिया फार्म हाउस से जेसीबी और कटर मशीन से भू माफियाओं द्वारा सेंकड़ों की संख्या में कटवाए गए हरे पेड़ों का मामला गर्माता जा रहा है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ,राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में यूनियन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता डालमिया फार्म हाउस पर पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक सेंकड़ों काटे गए हरे वृक्षों का बारीकी से जायजा लिया। और जिला प्रशाशन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। और कहा कि यह सब कुछ जिला प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। इस मामले में जनपद मथुरा के कई जमीन कारोबारी शामिल हैं। एक आरोपी तो चर्चित यूनिवर्सिटी का भी शामिल है। मगर थाना जैंत पर दर्ज कराई रिपोर्ट में वन विभाग द्वारा भी खेल किया गया है। रिपोर्ट में रसूखदार आरोपियों को बचाने का काम किया गया है। अचरज की बात है कि दर्जनों जेसीबी मशीनें और कटर मशीनें 6 घंटे तक प्राचीन बरगद पीपल,नीम,कदम, जामुन के पेड़ों को काटती रहीं। वन विभाग,स्थानीय पुलिस गहरी नींद में सोती रही। आखिर यूपी डायल 112 को पीआरवी भी भ्रमणशील रहती हैं। Us समय कहां चली गईं। पेड़ों का कटान करते समय रोड की बिजली भी गायब रही। इस से साफ जाहिर होता है कि सोची समझी रणनीति के तहत रसूखदार भू-माफियाओं द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में पौधारोपण कर हरा भरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका जिला प्रशासन प्राचीन पेड़ों को संरक्षण देकर करवाने में लगा हुआ है। वन विभाग द्वारा कटे पेड़ों की संख्या 300 बताई गई है। जबकि कम से कम 500 पेड़ काटे गए हैं। एनजीटी को भी स्वतः संज्ञान लेकर पेड़ों को नष्ट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। वन विभाग और स्थानीय पुलिस यूपी डायल 112 पीआरवी की भूमिका की भी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिससे आगे इस तरह की घटना नहीं हो सके। वन संरक्षक आगरा अनिल कुमार पटेल का कहना है कि छटीकरा में हुए भीषण पेड़ कटानों कराने के मामले में वन विभाग द्वारा थाना जैंत पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। लापरवाही बरतने के मामले में वन रक्षक भारत सिंह,वन दरोगा तरुण सिंह को निलंबित कर दिया गया है। रेंजर अतुल कुमार तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभाग की 5 सदस्यीय टीम बनाकर घटना की हर पहलू पर गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं । वन माफियाओं द्वारा करीब 26 सरकारी पेड़ भी काट दिए गए हैं । उनका भी वन विभाग में अलग से केस दर्ज कर लिया गया है। घटना का उनको भी भारी दुख है। यदि कटान के समय सूचना वन विभाग को मिल जाती तो तत्काल कार्रवाई कर दी जाती। एसएसपी मथुरा से भी गहनता से घटना की जांच करवाने का अनुरोध किया गया है। वन माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन किया है। जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हर हाल में जांच में जितने भी आरोपी सामने आयेंगे चाहे वह कितने भी रसूखदार क्यों न हों सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.