मथुरा21सितम्बर24*चौकी मसानी गोकुल रेस्टोरेंट लिंक रोड पर जलभराव-नगर निगम की लापरवाही आई सामने
दिन बीत जाने के बाद भी सड़क से पानी नहीं हुआ खत्म
आवागमन के लेकर लोगों को हो रही भारी परेशानी
मथुरा । शहर में जल भराव की समस्या नासूर बन चुकी है । जिला प्रशासन नगर निगम समस्या का समाधान खोजने की बजाय मूक दर्शक बन इसे देख रहा है । जरा सी बारिश होते ही शहर का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। शहर का भूतेश्वर पुल, नए बस स्टैंड का पुल बीएसए कालेज रोड होली गेट , चौक बाजार आदि जगहों पर जल भराव के कारण लोगों को केकाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । बरसों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
एक हफ्ते पहले 48 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश का असर आज भी जनपद वासियों को देखने को मिल रहा है जगह-जगह जल भराव के कारण कहीं मकान गिर रहे हैं तो कहीं सड़क धस रही हैं इसी का एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत चौकी मसानी गोकुल रेस्टोरेंट लिंक रोड पर जहां पिछले 7 दिन से जलभराव हो चुका है यह जल भराव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाए हो रही है । गुरुवार को एक ट्रक के पहिये सड़क में धस गए वही एक ईटों भरा ट्रेक्टर पलट गया । इसके बावजूद ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर निगम के अधिकारियों के कानों पर कोई जू रेंग रही है अगर जनता परेशान होती है तो होती रहे
आवागमन को लेकर लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जहां आधा किलोमीटर में ही लोग हाईवे पर पहुंच जाते थे अब कम से कम 2 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है यही वजह है कि जन्मभूमि बायपास लिंक रोड पर भी भारी जाम पूरे दिन लगा रहता है ट्रैफिक कर्मियों को भी जाम को खुलवाने में पसीने छूट रहे हैं । लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि यही एक रास्ता है जो सीधा बाईपास को जोड़ता है और यहीं पर ही श्री कृष्ण जन्म स्थान भी है बावजूद इसके प्रशासन को आखिर इसकी सुध क्यों नहीं आ रही लोगों कहना है कि अगर यही हाल रहा और प्रशासन ने इसे सही नहीं कराया तो लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇