मथुरा21मार्च25* हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को मय आलाकत्ल माल के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम,चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय टीम के ग्राम सेवलगढ थाना क्षेत्र छाता में मृतक चन्द्रपाल पुत्र प्रभुदयाल निवासी प्रखम गुर्जर थाना जैत जनपद मथुरा की हत्या में वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर सेवलगढ कट से थोडा आगे ग्राम सेवलगढ की तरफ आज दिनांक 21.03.2025 को समय करीब 09.45 बजे अभियुक्त सुनील पुत्र स्व0 पूरन उम्र करीब 32 वर्ष व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । उसके बाद अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामदगी एक अदद बाँक (लोहा),एक अदद फूँकनी (लोहा),एक अदद तवा (लोहा) बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 146/2025 धारा 118(1)/103(1) बीएनएस दर्ज है अभियुक्त से आलाकत्ल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांकः– 21.03.2025 समय 09.45 बजे
*गिरफ्तारी का स्थानः-* सेवलगढ कट से थोडा आगे ग्राम सेवलगढ की तरफ
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः*-
1. अभियुक्त सुनील पुत्र स्व0 पूरन निवासी नंगला सेवलगढ थाना छाता मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
2. अभियुक्ता
*बरामदगी –*
1.आलाकत्ल एक अदद बाँक (लोहा),
2.आलाकत्ल एक अदद फूँकनी (लोहा),
3.आलाकत्ल एक अदद तवा (लोहा)
*आपराधिक इतिहास अभि0 सुनील व अभियुक्ता पर*-
1. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 146/2025 धारा 118(1)/103(1) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा
2.उ0नि0 श्री उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना छाता मथुरा
3.उ0नि0 श्री म0उ0नि0 टिंकल राजोरा थाना छाता मथुरा
4.है0का0 1814 गजेन्द्र थाना छाता मथुरा
5.का0 365 निखिल प्रताप थाना छाता मथुरा
6.म0का0 1461 राखी थाना छाता मथुरा
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन