मथुरा21मार्च25* अधिकारी परिवार श्रीमद् भागवत राधा कृष्ण एवं गोपाल गौशाला वृंदावन द्वारा कथा आयोजन
मांट र्रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला श्याम कुटी के पास परिक्रमा मार्ग श्री धाम वृंदावन में श्री श्री 1008 श्री संत साध्वी मीरा जी महाराज जीके यहां अधिकारी परिवार ने कराई श्रीमद् भागवत एस एस अधिकारी जी का कहना है कि हम देव उठी ग्यारस को वृंदावन में आए और परिक्रमा लगा रहे थे तभी हमको परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के पास राधा कृष्ण धाम एवं गोपाल गौशाला दिखाई पड़ी और हम उसमें साध्वी मीरा जी महाराज से मिले और अधिकारी परिवार ने बोला कि हम वृंदावन धाम में श्रीमद् भागवत करना चाहते हैं साध्वी मीरा जी महाराज ने बोला आप कर लीजिए हम आपका सहयोग करेंगे, जजमान एस एस अधिकारी सरला अधिकारी योगेश अधिकारी शिवानी अधिकारी श्री श्री 108 श्री गुरु गोपाल दास जी महाराज गुरु भाई प्रेम दास जी गंगा दास जी परमेश्वर दास रामदास सुखराम दास अरुण दास बहन जी राधिका रीना जी प्रीति आदि अधिकारी परिवार और भक्तगण वृंदावन धाम मथुरा
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*