मथुरा21मई2023*लक्ष्मी नगर चौराहा स्थित अमृतसरी नांद के ठेले पर कुछ अराजक तत्वों ने की मारपीट व तोड़ फोड़।
जमुनापार लक्ष्मी नगर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के सामने सीताराम नाम का एक व्यक्ति नान का ठेला लगाता है जिससे आए दिन जमुनापार क्षेत्र के लोकल क्षेत्रीय माफिया टाइप के लोग अवैध वसूली करने चले आते हैं ऐसा ही एक मामला आज संज्ञान में आया सीताराम जो अपनी ठेले पर काम कर रहा था क्षेत्र का एक लोकल गुंडा उसके पास हजार रुपए की वसूली करने आया सीताराम ने जो गिनान का ठेला लगाता है पैसा देने से मना किया तो उसने अपने साथियों को बुलाकर उसके ठेले पर तोड़फोड़ की उसके साथ मारा पीटी कई वाह धारदार हथियार से उस पर प्रहार करने की कोशिश की परंतु क्षेत्रीय लोगों ने आकर उसे बचाया 112 नंबर पर सूचना दी समय पर आई पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जेल भेजा
संवाददाता बिजेंद्र यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया…*
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*