मथुरा21फरवरी25*मातृ शक्ति द्वारा सनातन धर्म का किया जा रहा है प्रचार प्रसार।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।
महावीर नगर कालोनी भूतेश्वर ,मथुरा में हुआ श्री मद् भागवत कथा का आयोजन। सरोज यादव और श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट के प्रयासों से प्रतिवर्ष ,श्री भागवत कथा का आयोजन, महावीर नगर कालोनी वासियों के सहयोग से,तथा विशेष रुप से मातृशक्ति दृवारा किया जाता है, उसी क्रम में महावीर नगर काँलोनी ,भूतेश्वर ,मथुरा में ,भगवताचार्य पूज्य श्री रामलखन महाराज जी दृवारा भव्य एवं दिव्य श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,उनके दृवारा उनकी वाणी से भक्ति की रस धारा बह रही है,सभी भक्त गण बहुत ही आनन्द के साथ कथा का श्रवण कर रहे है,परम आंनद की अनुभूति कर रहे है,
आज पंचम दिन,भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप, गोवर्धन महाराज की पूजा हुई, अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया,गोवर्धन महाराज जी को छप्पन भोग अर्पित किये गये,, श्री मद् भागवत जी के आयोजन में सभी मातृशक्ति बहनों ने पूर्ण उत्साह के साथ भजन कीर्तन तथा नृत्य किये, इस भागवत कथा में हरिओम सोलंकी एवं श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट, परीक्षित बनै,श्री मद् भागवत कथा आयोजन का संचालन धीरेन्द्र शास्त्री जी दृवारा किया जा रहा है,श्री मती सरोज यादव और श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट की मित्रमंडली मातृशक्ति बहनै,जिनमै मुंद्रा चौधरी,सर्वेस चौधरी, दीप्ति त्रिपाठी, ऊषा रानी अग्रवाल, रेखा खंणेलवाल, रजनी कुलश्रेष्ठ, बीना शर्मा,राजेश्वरी चौधरी,सुधा अग्रबाल,अर्पिता शर्मा, ओमवती चौधरी,कमला यादव,रामवती यादव,मीना यादव,बीना यादव,रामरती शर्मा,पुष्पा शर्मा, उर्मिला यादव,आमदनी चौधरी, गीता,गुंजन,आरती,गुड्डी, सरोज चौधरी,आदि सैकड़ों महिलाओं ने भागवत का परमांनद लिया,जा रहा है। मथुरा महावीर नगर कालोनी भूतेश्वर ,मथुरा में हुआ श्री मद् भागवत कथा का आयोजन, सरोज यादव और श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट के प्रयासों से प्रतिवर्ष ,श्री मदभागवत कथा का आयोजन,महावीर नगर कालोनी वासियों के सहयोग से,तथा विशेष रुप से मातृशक्ति दृवारा किया जाता है, उसी क्रम में महावीर नगर काँलोनी ,भूतेश्वर ,मथुरा में ,भगवताचार्य पूज्य श्री रामलखन महाराज जी की मधुर वाणी दृवारा भव्य एवं दिव्य श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,उनके दृवारा उनकी वाणी से भक्ति की रस धारा बह रही है,सभी भक्त गण बहुत ही आनन्द के साथ कथा का श्रवण कर रहे है,परम आंनद की अनुभूति कर रहे है। आज पंचम दिन,भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप, गोवर्धन महाराज की पूजा हुई, अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया,गोवर्धन महाराज जी को छप्पन भोग अर्पित किये गये।श्री मद् भागवत जी के आयोजन में सभी मातृशक्ति बहनों ने पूर्ण उत्साह के साथ भजन कीर्तन तथा नृत्य किये, इस भागवत कथा में हरिओम सोलंकी एवं श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट, परीक्षित बनै,श्री मद् भागवत कथा आयोजन का संचालन धीरेन्द्र शास्त्री जी दृवारा किया जा रहा है,श्री मती सरोज यादव और श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट की मित्रमंडली मातृशक्ति बहनै, जिनमै मुंद्रा चौधरी,सर्वेस चौधरी, दीप्ति त्रिपाठी, ऊषा रानी अग्रवाल, रेखा खंणेलवाल, रजनी कुलश्रेष्ठ, बीना शर्मा,राजेश्वरी चौधरी,सुधा अग्रबाल,अर्पिता शर्मा, ओमवती चौधरी,कमला यादव,रामवती यादव,मीना यादव,बीना यादव,रामरती शर्मा,पुष्पा शर्मा, उर्मिला यादव,आमदनी चौधरी, गीता,गुंजन,आरती,गुड्डी, सरोज चौधरी,आदि सैकड़ों महिलाओं ने भागवत का परमांनद लिया,जा रहा है।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14.10.2025* थाना मांट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार