December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।

मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।

मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।

लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक से

मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।

स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम

स्कूली बच्चों के लिए होंगे निशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ निशुल्क चश्मे वितरित

निर्फाद नेत्र चिकित्सालय व वन साइट एसिलोर फाउंडेशन द्वारा होगा निशुल्क नेत्र परीक्षण

छटीकरा। निर्फाद नेत्र चिकित्सालय व वन साइट एसिलोर फाउंडेशन लक्सोटिका फाउंडेशन द्वारा अब स्कूली बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही निशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। शुक्रवार को छटीकरा हाईवे स्थित निर्फाद नेत्र चिकित्सालय में फीता काटकर निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ के दिन सैकड़ों स्कूली बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। वन साइट एसिलोर लक्सोटिका फाउंडेशन व निर्फाद नेत्र चिकित्सालय द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। निर्फाद नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर ने कहा कि हम एसिलोर फाउंडेशन का समर्थन करने व स्कूली बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए उत्साहित हैं। निर्फाद व फाउंडेशन का उद्देश्य अब मथुरा जिले के हजारों स्कूली बच्चों को निशुल्क नेत्र परीक्षण प्रदान करना है।अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा अपरवर्तन त्रुटि वाले बच्चों की पहचान की जाएगी। और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। यह संयुक्त प्रयास गरीब बच्चों को दृष्टि और शैक्षणिक प्रदर्शन करने के लिए हैं। नेत्र परीक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षित ऑप्टोमेट्रिस्ट और स्वयं सेवक द्वारा आयजित किया जाएगा। निर्फाद के समर्थन से एसिलोर फाउंडेशन 2025 तक मथुरा वृंदावन और नौहझील क्षेत्र के बच्चों की नेत्र जांच करने का लक्ष्य रखेगा। इस मौके पर डॉक्टर योगेश अग्रवाल, डॉ. विशाल उप्पल, डॉ. अथर अली, नेहा यादव, स्वेता गोयल, मनोज, महोलिया, शांति देवी, रामकिशोर लवानिया, रवि शर्मा, रेशू गुप्ता, भूरी सिंह, सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.