मथुरा21अप्रैल25*पश्चिम बंगाल में हो रहे अत्याचारों के विरोध में महिला मंडल ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन।
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा* आज विश्व हिंदू महासंघ,की जिलाध्यक्ष, हिंन्दू महासभा की जिलाप्रभारी,सनातन धर्म परिषद की बृजमंडल अध्यक्ष,
केसरिया हिंदू वाहिनी की जिलाध्यक्ष, बृजवासी गौरक्षा की जिलाध्यक्ष , श्री मती.ऊषा सोलंकी एडवोकेट ने पश्चिम बंगाल में हिंन्दुओं पर होने वाले.अत्याचारों.,हिंन्दू हत्याओं, हिंदू पलायन, घरो में आगजनी,बच्चों की हत्याओं, महिलाओं को बलात्कार की धमकी, आदि के खिलाफ मथुरा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया,ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्र पति शासन लागू करने की मांग की। संगठन की जिला मंत्री रुचि सक्सैना,समाज सेवी सुजाता चौधरी ,समाज सेवी लक्ष्मी शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष ममता कुलश्रेष्ठ, पदाधिकारी संगीता शर्मा, एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधू ठाकुर, पदाधिकारी भारती एडवोकेट, चेतना एडवोकेट, मंजूरानी एडवोकेट, हेमलता एडवोकेट,ज्योत्सना शर्मा, मंजू शर्मा, आदि ने हिंदू अत्याचारों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया,ऊषा सोलंकी एडवोकेट ने कहा कि ममता सरकार अपने संवैधानिक कर्तव्य निभाने में विफल साबित हुई है,हिंदू भयभीत है,राज्य की सुरक्षा खतरे मे है,वक्फ विरोध के नाम पर हिंन्दुओं का संहार किया जा रहा है,वक्फ कानून जो कि संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर पारित किया गया है,
निर्दोष हिंन्दुओं का क्या दोष है,जिन्हें बेरहमी से चाकुओं से गोद गोद कर मारा जा रहा है,सात वर्ष के बच्चे को भीड दृवारा, मारा गया,हिंदू घरो को लूटा गया मवेशियों को लूटा गया,घरो में आग लगा दी गयी,जिनमें जिदां पशु जल गये,गाय जल गयी,ममता सरकार जानबूझकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नही कर रही है,सारे देश में आक्रोश है,इसलिए ममता सरकार को बर्खास्त किया जाऐ तथा राष्ट्रपति शासन लागू किया जाऐ,यह देश महाराणा और शिवाजी का देश है,यहां अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाऐगा।
More Stories
हरियाणा 21अप्रैल25के पलवल जिले में इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजे गए,
रोहतास21अप्रैल25*दिनारा गांवों में बीती रात आपसी विवाद में दो की हत्या,
मथुरा 21अप्रैल 25 अवैध असलाह सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार