मथुरा से संबाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा21अप्रैल24*बारात में हुई आतिशबाजी से लगी आग बड़ा हादसा होने से बचा
थाना सुरीर के गांव परसोती गढ़ी में बारात चढ़त के दौरान हो रही आतिशबाज़ी से निकली चिंगारी से छत पे रखी लकड़ियां जिनमे आग लग गई बड़ा हादसा होने से टल गया
राजस्थान के एक गांव से विष्णु की बेटी पूजा की बारात आई थी जिसमें आतिशबाजी हो रही थी उसमें से चिंगारी निकली और छत पे रखी लकड़ियां में जा गिरी जिसने आग पकड़ ली आग ने भयंकर रूप ले लिया घर में बंधे पशुओं को शादी में आये चार युवकों की बहादुरी से बचाया गया युवक अपनी जान पे खेल कर आग को बुझाने लग गए और आग पे काबू पा लिया जिससे घर में बंधे पशुओं और नीचे चढ़ रही बारात को बचा लिया
युवाओं के नाम क्रमश: कन्हिया, अमित, शर्वेश, और भोला है जो गांव परशोतिगढ़ी में रिस्तेदारी में आये हुए थे l

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।