मथुरा21अक्टूबर24*घर मे घुसकर जानलेवा हमला, परिवार सहित 3 लोगों को किया घायल।
मथुरा से कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
थाना हाईवे के क्षेत्र जयनम कॉलोनी विकास नगर के रहने वाले बीएसपी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष के घर में घुस कर, रंजिश को लेकर मारपीट करके, अध्यक्ष सहित परिवार के तीन लोग़ को घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जयनम कॉलोनी विकास नगर के रहने वाले प्रेमचन्द्र ने आरोप लगाया हैं, कि पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह नौ बजे पड़ोस में रहने वाले विशाल व आठ अन्य लोगों सहित प्रेमचन्द्र के घर में घुस आए और तमंचे कि बट ओर सरिया से सर पर प्रहार किया। घटना में प्रेमचन्द्र, भाई सूर्यकांत,पत्नी इंद्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए! घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया!
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।