July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा20सितम्बर24*मूसलाधार बारिश की वजह से ईसापुर पानी की टंकी पर गिरा एक मकान,

मथुरा20सितम्बर24*मूसलाधार बारिश की वजह से ईसापुर पानी की टंकी पर गिरा एक मकान,

मथुरा20सितम्बर24*मूसलाधार बारिश की वजह से ईसापुर पानी की टंकी पर गिरा एक मकान,

घटना मथुरा के ईसापुर पानी की टंकी यमुना पार स्थित मजदूर मंशुका पुत्र स्वराज सिंह का मकान पिछले 24 घंटे से हो रही मुसला धार बारिश से भरभरा कर गिर गया जिसमें बड़ी मुश्किल से मनसुका ने अपने परिवार और पालतू पशुओं को किसी तरह निकाल पाए ।
जिसमें उनकी पत्नी एवं जानवरों के हल्की छोटे आई हैं परंतु मकान पूरी तरह से ध्वस्तु हो गया जिसमें इनको बहुत नुकसान हुआ है मनसुका एक मजदूर व्यक्ति है जिन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाइ कि मेरी सहायता की जाए ताकि मैं अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकूं मुझे शासन प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत उम्मीद है कि मेरी मदद हो जाएगी।

मथुरा से विजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.