March 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा20मार्च25*दबंग पारिवारिक जनों ने किया रमेश चंद की जमीन पर कब्जा*

मथुरा20मार्च25*दबंग पारिवारिक जनों ने किया रमेश चंद की जमीन पर कब्जा*

मथुरा20मार्च25*दबंग पारिवारिक जनों ने किया रमेश चंद की जमीन पर कब्जा*

*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक*

मथुरा के गांव मानागाढी थाना नौहझील तहसील मार्ट जिला मथुरा का एक मामला सामने आया जिसमें किशनप्रताप पुत्र रमेश चंद निवासी मानागढ़ी की जमीन पर चचेरे भाइयों ने अवैध रूप से कब्जा किया रमेश चंद्र ने अपनी जमीन पर मकान बनाने का कार्य किया तो उसके साथ घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी इसकी शिकायत नजदीकी थाना नौहझील में दिनांक. 11*3*20 25 को शिकायत की गई शिकायत को गंभीरता से विचार कर पुलिस प्रशासन ने आकर कब्जाधारियों को समझाया और कहा अगर कब्जा नहीं छोड़ा तो तुम्हारे साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी लेकिन वह दबंग लोग आए धमकी देते हैं कब्जा नहीं छोड़ रहे इसकी तहरीर किशन प्रताप पुत्र रमेश चंद ने दिनांक 20 3 2025 को मथुरा एसएसपी कार्यालय पर दी गई और आश्वासन दिया गया इसकी कार्यवाही जल्दी करके कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.