संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक।
मथुरा20जून2023*महिला अधिवक्ता के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर बीच सड़क पर पीटा चप्पलों से।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जमीनी हकीकत मांट विधानसभा से विधायक राजेश के छोटे भाई जीतेन्द्र ऊर्फ जीतू और विधायक राजेश के पी आर ओ जशवंत द्वारा बीच सडक पर एक महिला अधिवक्ता के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया गया महिला के विरोध करने पर महिला अधिवक्ता को बीच सडक पर चप्पलों से पीटा गया ये अमानवीय कृत्य नेताजी के भाई द्वारा हजारों लोगों के समक्ष किया गया। महिला अधिवक्ता ने सरकार और देश के क़ानून से न्याय की गुहार लगाई है।
देखना ये है की क्या आज के दिन भारत की महिला ऐसे दुःशासन और दुर्योधन से स्वयं को सुरक्षित कर पाएंगी और क्या धृतराष्ट्र न्याय और नीति का साथ देगा या फिर द्वापर युग की भांति अपने परिजनों के स्वार्थ मे मग्न रहेगा। सोचने और समझने बाली बात ये की जो लोग जनता की सेवा करने का विश्वास दिलाते हैं और पद मिलते ही जनता की अश्मिता और अधिकारों का हनन करते है। चिंतन का भिषय और अधिक इस बात का है की एक महिला अधिवक्ता के साथ इस तरह का भयाभह कृत्य हुआ है तो आम आदमी का क्या होगा।
चिंतन करें, मनन करें यह घटना बहुत सारे विचारणीय प्रश्न अपने पीछे छोड़ती है।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*