मथुरा20अप्रैल23*थाना फरह के गांव ऑल मैं तोड़ी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर की रिपोर्ट यूपी आजतक
थाना फरह के अंतर्गत 20 अप्रैल 2023 को ग्राम पंचायत ओल (मथुरा) में परम पूज्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। और रात के अंधेरे में चोरी चुपके से अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा उंगली और उनके हाथ को तोड़ दिया गया जिसमें सवेरे देखा तो जाटव समाज के लोगों में गुस्सा होते हुए देखा किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन को मालूम पड़ा तो एस एच ओ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए वहां जाकर देखा तो भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को छतिग्रस्त किया हुआ था पुलिस प्रशासन ने गांव के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और कानून कार्रवाई करने की आश्वासन दिया।

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25🇮🇳 महिला वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज..🇮🇳
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*