मथुरा20अगस्त24*कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर से रेप और हत्याकांड को लेकर महिला डॉक्टर व नर्स ने रख अपने विचार व कहा कि प्रशासन को अपने कानून बदलने चाहिए
डॉ0 आरती गुप्ता कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना से सभी महिला डॉक्टरर्स नर्शे एक भय में है
कि कहीं अगली शिकार हम तों नही छोटी बच्चियों का भी घर से बाहर खेलना तक सुरक्षित नही है शहर में घटना होती रहती है पर प्रशासन को कोन जगाए आखिर एक महिला अपने आप को कब सुरक्षित महसुस करेगी
फिजा खांन कानून व्यवस्था बदलनी चाहिए ताकि एक लडकी अपने आप को सुरक्षित महसुस करे कोलकाता कि घटना ने तो हमारे अन्दर की रूह को ही झकझोर दिया है आज वो थीं कल हम भी हो सकते है कोई ठोस कार्यवही होनी चाहिए तकि किसी ओर घर कि बेटी कि याद में फिर कोई कैंडिल मोर्चा ना निकाला जाए
डॉ0 नम्रता सिंह महिलाओं के लिए कानून व्यवसथा होनी चाहिए मे ंतो ये कहुंगी कि ऐसी घटनाएं हो ही कियो रहीं है किया ऐसी हैवानियतों को आगे और मोका मिल रहा है हमारे प्रशान द्वांरा कोई ठोस कदम ना उठाने की वजह से अगर आज कुछ नही किया गया तो आगे तक कुछ नही होगा में भी कभी कभी देर रात तक जाती हु क्युकि मरीज को देखना भी हमारा फर्ज होता है ऐसे में मन के अन्दर एक डर बना रहता है।
सोनम रॉयला कोलकाता कि घटना कोई नहीं भूल पायेगा हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते की घटना के समय उस बहन ने कितनों को पुकारा होगा प्रशासन को अपनी कानून व्यवस्था का पालन करते हूए अपने कार्यो पर अमल करना चाहिए अगर सब अपनी जगह जागरूक रहेंगे तो यह घटना क्रम कियुं होगें।
डॉ0 भारती शर्मा यह सब खत्म होना चाहिए क्योंकि घर से बाहर निकलने में भी मन के अंदर डर बना रहता है लड़कियों की सुरक्षा के लिए कोई तो कम उठाना चाहिए
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*