मथुरा2अक्टूबर24*सिविल डिफेंस मथुरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई*
मथुरा: नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8:30 बजे नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्ट्रेट मथुरा में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह 9:30 बजे 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता राइफल क्लब ( जिलाधिकारी आवास ) के पास से शुरू होकर पेट्रोल पंप से बाय मुड़कर पंचायत भवन जिला कारागार होकर ब्लॉक डेरी फार्म ऑफिसर्स कॉलोनी होते हुए राइफल क्लब पर समाप्त हुई। जिसमे बालक और बालिका ने बड़ चडकर हिस्सा लिया जिसमे दौड़ में पहला स्थान और दूसरा स्थान एव तीसरा स्थान हासिल करने वाले सभी को नागरिक सुरक्षा मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह , खेल अधिकारी अखलेश यादव,डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, और पोस्ट वार्डन अशोक यादव ने विजेता को पुरस्कारदेकर सम्मानित किया गया । नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के पोस्ट वार्डन अशोक यादव,सैक्टर वार्डन राम सैनी, गुलशेर, पवन प्रकाश, सेलेश खण्डेलवाल, रोहताश गॉड, राजेश कुमार, देवेन्द्र, गोपाल, अंबुज, जवर सिंह, रिंकी यादव, राकेश चौधरी, विक्रम, नरेश आदि उपस्थित रहे
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी की खास रिपोर्ट यूपी आजतक की
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*