मथुरा19 अक्टूबर25*यम द्वितिया/भाई दूज पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी एवं नगर आयुक्त महोदय जी द्वारा घाटों का निरीक्षण।*
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर साेम्या चौधरी की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
मथुरा*आज दिनांक 19.10.2025 को यम द्वितिया/भाई दूज पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र प्रकाश सिंह जी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री श्लोक कुमार जी एवं नगर आयुक्त महोदय श्री जग प्रवेश जी द्वारा समाज सेवी श्री गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, श्री संतोष पाठक ,अपर नगर आयुक्त श्री सौरभ कुमार , अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार एवं आदि संबंधित अधिकारियों के साथ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंगाली घाट , राजा घाट , विश्राम घाट, सती घाट विश्राम घाट , स्वामीघाट ,आसकुंडा घाट , गऊ घाट एवं जमुनापल्ली पार कच्चे घाटों —स्टीमर के माध्यम से समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
🔹 निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
सभी घाटों एवं उनसे जुड़े मार्गों पर 24 घंटे उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निरंतर चूना छिड़काव करवाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और सुखद वातावरण प्राप्त हो सके।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश।
नेचर ग्रीन संस्था को घाटों एवं मार्गों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश।
घाटों की डि-सिल्टिंग (गाद हटाने) का कार्य यम द्वितीया से पूर्व पूर्ण किया जाए।
🌊 यम द्वितीया पर्व हेतु नगर निगम द्वारा की जा रही प्रमुख व्यवस्थाएँ:
सभी घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जाएगी।
गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
गहरे जल वाले स्थलों पर चेतावनी संकेतक एवं बैनर लगाए जाएंगे।
श्रद्धालुओं को गहरे जल में न जाने हेतु नियमित अनाउंसमेंट कराए जाएंगे।
महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः ढके पृथक चेंजिंग रूम स्थापित किए जाएंगे।
घाटों के दोनों ओर खोया-पाया शिविर लगाए जाएंगे।
शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु टैंकर एवं मोबाइल टॉयलेट्स लगाए जाएंगे।
घाटों की सफाई के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।
घाटों व मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान माननीय पार्षद श्री संतोष पाठक , अपर नगर श्री सौरभ सिंह , अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार , महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा , नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री राम गोपाल सिंह ,सहायक अभियंता निर्माण श्री सोमेश कुमार , अवर अभियंता इमरान, अवर अभियंता विद्युत यंत्रकी श्री शैलेश सिंह, अवर अभियंता श्री अजय कुमार , सफाई निरीक्षक श्री राजकुमार लवानिया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।