September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा19सितम्बर25*पंडित दीन दयाल जी के मंत्र में असंभव को संभव बनाने की शक्ति : योगी आदित्यनाथ*

मथुरा19सितम्बर25*पंडित दीन दयाल जी के मंत्र में असंभव को संभव बनाने की शक्ति : योगी आदित्यनाथ*

मथुरा19सितम्बर25*पंडित दीन दयाल जी के मंत्र में असंभव को संभव बनाने की शक्ति : योगी आदित्यनाथ*

*- मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य उद्घाटन*

*- बोले योगी – पीएम मोदी जी ने दीनदयाल जी के मंत्र को आत्मसात कर असंभव को कर दिखाया संभव*

*- पं. दीनदयाल जी का स्वदेशी मंत्र आज मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा साकार : मुख्यमंत्री*

*- कश्मीर को कांग्रेस ने बना दिया था देश के लिए नासूर : योगी आदित्यनाथ*

*- धारा 370 हटाना और राममंदिर निर्माण पंडित जी के विजन का परिणाम : योगी आदित्यनाथ*

*- प्रदेश को 8वें से उठाकर नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा, अब बनाना है विकसित यूपी : योगी*

*- CM युवा स्कीम से अबतक 70 हजार युवाओं को मिला 5 लाख तक का लोन : मुख्यमंत्री*

*- युवाओं से सीएम योगी की अपील, ‘जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनो’*

*- त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की मुख्यमंत्री ने की जनता से अपील*

*- कांग्रेस-सपा पर हमला, यूपी की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया*

*- ODOP से 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला रोजगार : मुख्यमंत्री*

*- आत्मनिर्भर भारत का आधार है स्वदेशी मॉडल : योगी आदित्यनाथ*

*मथुरा, 19 सितंबर।* अन्त्योदय के प्रणेता और एकात्म मानव दर्शन के प्रखर वक्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित उपाध्याय जी ने 1950 के दशक में भारत के राजनीतिक नेतृत्व को जो दृष्टि दी थी, वही आज “वोकल फॉर लोकल” और “स्वदेशी” के रूप में मूर्तरूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाया गया है, चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना हो। सीएम ने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, वही आज देश की ताकत बन चुका है। यही पंडित जी के मंत्र का प्रभाव है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।

*युवाओं के लिए नई राह : स्टार्टअप और स्वरोजगार*
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय युवाओं का है। यूपी के पास सबसे बड़ी युवा ऊर्जा है और यही भारत को आगे ले जाएगी। उन्होंने बताया कि “सीएम युवा स्कीम” के तहत सरकार 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध करा रही है। जनवरी से अब तक 70 हजार युवाओं ने इसका लाभ उठाया है और लक्ष्य 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है। उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है। स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर में ही नहीं बल्कि ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और गो आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में किसी विभाग में आउटसोर्स कर्मी हो, उसे मिनिमम मानदेय 16 से 20 हजार रुपए मानदेय हर हाल में मिलेगी। इसकी गारंटी सरकार देने जा रही है।

*कांग्रेस-सपा पर सीधा हमला*
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भारत को ताकतवर बनाने की दिशा में ‘असंभव’ शब्द जुड़ा था। यूपी की स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि आजादी के समय जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला राज्य 2017 तक देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया। लेकिन डबल इंजन सरकार ने यूपी को फिर से देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा किया है।

*कश्मीर और राममंदिर का जिक्र*
सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को कांग्रेस ओर उसके सहयोगियों ने देश के लिए नासूर बना दिया था। कभी लोग कहते थे कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने यह असंभव संभव कर दिखाया। इसी तरह राममंदिर को लेकर जो संकल्प था, वह भी मोदी सरकार ने पूरा किया। याद कीजिए लोग कहते थे कि क्या कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी हट पाएगा। तब दीन दयाल जी ने नारा दिया था और कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और आज उस कश्मीर से अनुच्छेद 370 को सदा के लिए दफन करते हुए उसे भारत का अभिन्न अंग बनाने का महान काम किया जा चुका है।

*स्वदेशी मॉडल : आत्मनिर्भर भारत का आधार*
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए। यही कारण है कि आज ODOP योजना और वोकल फॉर लोकल अभियान से लाखों कारीगरों और शिल्पकारों को रोज़गार मिला है। उन्होंने अपील की कि आने वाले त्योहारों में हर नागरिक केवल स्वदेशी उत्पादों का ही उपहार दे। उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों से बचकर हमें अपने स्थानीय उत्पादों को खरीदना चाहिए ताकि पैसा हमारे कारीगरों और किसानों तक पहुंचे, न कि आतंकवाद और नक्सलवाद फैलाने वाली ताकतों के पास। उन्होंने कहा कि स्वदेशी है तो स्वावलंबन है, स्वावलंबन हैं तो स्वाधीनता बनी हुई है और स्वाधीनता है तो हमे सशक्त होने से कोई रोक नहीं सकता। यही पंडित दीन दयाल जी का मंत्र है।

*समारोह में हुआ स्वदेशी का प्रदर्शन*
चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी की दिशा है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, जयवीर सिंह, मधुसूदन, सोहनलाल, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र पाठक, सविता, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक पूरन प्रकाश, पं दीन दयाल उपाध्याय स्मारक समिति के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

———

*डिजिटल मीडिया के उपयोग के लिए*

*SEO Keywords (हिंदी)*

पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव
योगी आदित्यनाथ मथुरा भाषण
मोदी सरकार उपलब्धियां
स्टार्टअप योजना उत्तर प्रदेश
ODOP योजना यूपी
धारा 370 हटाना
राममंदिर निर्माण
स्वदेशी अभियान भारत
यूपी नंबर दो अर्थव्यवस्था
युवाओं के लिए सीएम युवा स्कीम

*SEO Keywords (English)*

Deendayal Upadhyay Memorial Fair Mathura
CM Yogi Adityanath Speech
Modi government achievements
Uttar Pradesh Startup Scheme
ODOP initiative UP
Article 370 abrogation
Ram Mandir construction
Vocal for Local India
UP economy growth
CM Yuva Scheme benefits

Taza Khabar