November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा19नवम्बर24*रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वृंदावन की बालिकाओ ने जीता खो - खो में स्वर्ण पदक

मथुरा19नवम्बर24*रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वृंदावन की बालिकाओ ने जीता खो – खो में स्वर्ण पदक

मथुरा19नवम्बर24*रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वृंदावन की बालिकाओ ने जीता खो – खो में स्वर्ण पदक

लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक से

मथुरा । विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तत्वाधान में 36 वीं प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स, खो खो ,कबड्डी ,बैडमिंटन, कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का आयोजन रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम वृंदावन में जिसमें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 15 विद्यालयों के 12 जिलों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए | प्रांतीय शिशु वर्ग खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन और पुष्पार्पण से क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा संयोजक श्री होडल सिंह भारतीय शिक्षा समिति के सह-प्रदेश निरीक्षक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह तथा विद्यालय के अध्यक्ष श्री अमरनाथ गोस्वामी ,प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा पानू , अखिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया । खेल उद्घाटन सत्र के अवसर पर भैयाओं एवं बहिनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रेमा पानू ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों, विद्यालय प्रतिनिधियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया । इस अवसर पर विद्यालय आचार्य परिवार ,प्रबंध तंत्र के सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
खो-खो में रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बहिनों ने तथा रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन के भईयाओं की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया, आराध्या ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान और सोनालिका ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सोनालिका को ऑल ओवर चैंपियनशिप से भी सम्मानित किया गया।बैडमिंटन में रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान,कुश्ती में मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर आल ओवर चैंपियनशिप हासिल की, एथलेटिक्स में बाबू दाऊ दयाल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के भईयाओं तथा बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आल ओवर चैंपियनशिप हासिल की, कबड्डी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के भईयाओं तथा बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा पानू ने आभार ज्ञापन किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.