मथुरा19जून25* थाना माँट पुलिस ने 08 बोरा अवैध भांग और एक टैक्टर ट्रोला बरामद किया।
*रिपोर्ट :- न्यूज़ ऑपरेटर मथुरा नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर , यूपीआजतक*
*मथुरा 19 जून 2025* थाना माँट पुलिस ने 08 बोरा अवैध भांग की पत्तियाँ (कुल 196 कि0ग्रा0) सहित 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार । घटना में प्रयुक्त वाहन एक टैक्टर ट्रोला बरामद।थाना मांट पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मांट बिजली घर के सामने सङक से अभियुक्त अशोक पुत्र शरीफ नि0 ग्राम बिजौली थाना मांट मथुरा उम्र करीब 40 को समय करीब 02:10 बजे 08 बोरा अवैध भांग की पत्तियाँ (कुल 196 कि0ग्रा0) व घटना में प्रयुक्त वाहन एक टैक्टर ट्रोला सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 129/2025 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 थाना मांट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
नई दिल्ली11अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..**
कानपुर देहात11अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
औरैया11अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें