मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज यूपीआजतक
*मथुरा19जुलाई25* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस अधीक्षक यातायात ,समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात व समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष मय चौकी प्रभारी /उ0नि0 यातायात व जनपद मथुरा द्वारा बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा व टेम्पो के विरुद्ध दोष पूर्ण नम्बर प्लेट,विना नम्बर प्लेट, विना ड्राइविंग लाइसेंस, विना परमिट, विना फिटनेस,सड़क पर ई-रिक्शा व टेम्पो खड़ा करके सवारी बैठाना, ओवर लोड सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा व टेम्पो के विरुद्ध एम0 वी0 एक्ट में कार्यवाही की गयी तथा, जिसमें 665 ई रिक्शा व टेम्पो का ई-चालान किया गया, 18 ई-रिक्शा व टेम्पो को सीज किया गया तथा तथा फुटपाथ खाली कराया गया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के किया गिरफ्तार