मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
मथुरा से सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा19जनवरी25* श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शेरगढ के नेतृत्व में मय हमराह पुलिस बल द्वारा दौराने अभियान चलाकर 01 नफर बारन्टी अभियुक्त 1.राकेश पुत्र गंगाविशन नि0 जटवारी थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष सम्बन्धित मु0स0 336/18 राज्य बनाम राकेश धारा 25 आर्म्स एक्ट अ0स0 157/12 सम्बन्धित अपर सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रैट छाता मथुरा, को अभियुक्त के मस्कन ग्राम जटवारी थाना शेरगढ मथुरा से, दिनांक 18.01.2025 को समय 20.15 बजे,गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण….*
सागर5जुलाई25*MP में गजब का फर्जीवाड़ा एक ही नाम, और फर्जी सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग जिलों में सरकारी टीचर बनीं दो सगी बहनें*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*