मथुरा19जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध मस्ताना शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफ्तार ।
*मथुरा से रिपोर्टर सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम , चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था क्षेत्र के अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 19.01.2025,समय 11.36 बजे बरसाना रोड सर्विस रोड पर छाता के पास से अभियुक्त सतीश पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम दौताना बैंक वाली गली थाना छाता मथुरा उम्र करीब 38 वर्ष को अवैध 18 अद्धा शराब अवैध मस्ताना मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
बीरेन्द्र उर्फ ईशू पुत्र सीताराम निवासी सींगू थोक कस्बा व थाना छाता जिला मथुरा जाति जाट उम्र करीब 37 वर्ष है
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,