मथुरा19अगस्त24*रतन लाल फूल कटोरी देवी स्कूल में हुआ प्रान्तीय बालीवॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता समारोह का आयोजन
रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय बैडमिंटन व वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकान्त शर्मा तथा विद्या भारती के प्रान्त संगठन मंत्री हरीशंकर जी उपस्थित रहे।
माँ शारदा एवं विद्यालय संस्थापक स्व.श्री कुंज बिहारी लाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना कर किया गया। विद्यालय प्रांगण में पधारे गये सभी सम्माननीय अतिथियों का विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह द्वारा परिचय कराते हुए पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। खेल पर्यवेक्षक होडल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। संगठन मंत्री श्रीमान हरीशंकर जी ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं, छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु जीवन में खेल महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उ०प्र० सरकार से कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य हैं अपने कौशल के माध्यम से युवा पीढ़ी ने विश्व में देश का नाम अनेकों बार गौरवान्वित किया है एवं भविष्य में भी करती रहेगी। विद्या भारती के प्रान्त संगठन मंत्री श्री हरीशंकर ने कहा कि भारत खेल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरूआत कर रहा है तथा नई पीढ़ी में खेलों के प्रति बढ़ती रूचि और सरकार की साकारात्मक नीतियों के कारण भारत ने विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सर्व व्यवस्था प्रमुख श्रीमती ममता जैन जी तथा संयोजिका श्रीमती भारती सिंह जी रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ हिंदी अध्यापिका मधु सारस्वत जी द्वारा किया गया।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14.10.2025* थाना मांट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार